भोपाल, इंदौर, रीवा, रायसेन की जीत से शुरुआत
भोपाल। 8वीं सब-जूनियर एवं नौंवीं जूनियर ड्रॉप रो बॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 350 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मप्र और भोपाल जिला संघ के तत्वावधान में उक्त प्रतियोगिता में खेले शुरुआती मैच में सब-जूनियर के बालक सिंगल्स वर्ग में रीवा ने जबलपुर को, भोपाल ने उज्जैन को, इंदौर ने मंदसौर को, रायसेन ने सागर को तथा सीहोर ने होशंगाबाद को हराया। वहीं, बालिका वर्ग में ग्वालियर ने भोपाल को, रायसेन ने मंदसौर को, इंदौर ने शाजापुर को तथा जबलपुर ने उज्जैन को हराकर विजयी शुरुआत की। अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन डॉ. अनुपम चौकसे ने बताया कि यह खेल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और बच्चे इस स्वदेशी खेल का खूब आनंद ले रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव पंकज जैन और स्पर्धा सचिव जेनब खान ने बताया कि प्रतियोगिता के मैचेस एलएन मेडिकल के खेल मैदान पर एवं एलएनसीटी के खेल मैदान पर खेले जा रहे हैं। अंपायरिंग की भूमिका महेश सोधिया राष्ट्रीय अंपायर, आशीष सेन इंदौर, शुभम यादव, तन्वंत सिंह, विशाल यादव, अमित सिंह, प्रियंका वर्मा, रुकमणी भिलाला, विवेक शर्मा, नेमीचंद सोनी कर रहे हैं। चीफ रेफरी की भूमिका सत्येंद्र सिंह सिवाच निभा रहे हैं।
0 Comments