कैथोलिक ईसाई समाज ने प्रकाष पर्व की शुभकामनायें दी
भोपाल/ के आर्चबिशप लियो काॅर्नेलियो एसवीडी, ने गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सिख समुदाय को बधाई दी। आर्चबिशप ने पीआर कार्यालय के टीम के सदस्यों के साथ हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा का दौरा किया और सिख समुदाय के प्रतिनिधि श्री परमवीर सिंह जी को गुलदस्ता भेंट करते हुए प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आर्कबिशप के साथ फा. मारिया स्टीफन, पीआरओ, फा. डाॅ. शाजी, सुधीर शर्मा, समन्वयक थे। श्री परमवीर सिंह ने आर्चबिशप को 550 वें प्रकाश पर्व का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
0 Comments