Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस और एनसीपी में तकरार 

महाराष्ट्र में सरकार : कांग्रेस और एनसीपी में तकरार 



एनसीपी ने कहा कि इसे मेरा समर्थन नहीं 
कांग्र्रेस ने भी शरद पवार पर विश्वासघात करने का लगाया आरोप
एजेंसी ।। मुंबई
महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर करते हुए एनसीपी के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी ने सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर देवेन्द्र फडनवीस पद की शपथ ले ली। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी के 105 और एनसीपी की कुल 54 सीटें हैं। कहा जा रहा है कि एनसीपी के अजित पवार उप मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में कुछ मिनटों पहले ही राष्ट्रपति शासन हटाने की प्रक्रिया पूरी कर फडनवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र की राजनीति में इसे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। ऐसे में कई राजनीति के पंडितों को भी उलटफेर को लेकर न बल्कि हैरत में डाला बल्कि एनसीपी ने सभी को चित कर दिया है। उधर कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद शरद पवार ने यह फैसला लिया है। उधर शरद पवार ने कुछ चैनलों के माध्यम से कहा है कि शरद पवार को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अब अजित पवार को इसके पीछे की कड़ी माना जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है और इसे एनसीपी का समर्थन नहीं है। 
उधर कांग्र्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे साथ विश्वास घात किया है। क्योंकि रात 12  बजे कांग्रेस के अहमद पटेल और शरद पवार की मीटिंग हुई थी तब तक ऐसा कोई मामला साफ नहीं था। 


Post a Comment

0 Comments