प्रथम दिन बाल भारती स्कूल दिल्ली का दबदबा
भोपाल। ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी की मेजबानी में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन आज प्रकाश तरण पुष्कर में प्रारम्भ हुआ। देश विदेश से आये छात्र-छात्राएँ तैराकों ने कुल 16 प्रतिस्पर्धाएं में भाग लिया । जिसमें हीटस एवं फायनल्स सम्मलित थे। इसमें अलग-अलग आयु वर्गो में 50 मीटर बटर फ्लाई 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 1500 मी. और 800 मी. की फ्रीस्टाईल की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुईं। बाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली नें 1500 मी. बालक वर्ग एवं 800 मीटर बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। अनुराग सिंह एवं शिवांगी शर्मा विजेता रहे। वहीं 500 मी बटरफ्लाई बालक वर्ग में ज्ञान धारा स्कूल के हरिकार्तिक बेलू ने स्वर्ण पदक जीता। पुरस्कार वितरण समारोह के विशेष अतिथि राजीव नंदन श्रीवास्तव ज्वाइंट कलेक्टर भोपाल, राजेश भदोरीया एसपीएस टीएफ, नीरज मेकर, आरती सिन्हा एवं अमित अग्रवाल रहे। अन्य अतिथियों के रूप में सीबीएसई आब्जर्वर देशवाल एवं तकनिकी विशेषज्ञ जगदीप सिंह आहलूवालिया ने अपनी उपस्थिीति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
0 Comments