Ticker

6/recent/ticker-posts

विपक्ष का सदन में गोडसे को लेकर बयान पर हंगामा

तो क्या गो बैक के पथ पर चल पड़ी बीजेपी
एक के बाद एक दूसरा कदम खींचने की तैयारी



भोपाल। महराष्ट्र में आनन-फानन में सरकार बनाने वाली बीजेपी को उस वक्त झटका लगा था, जब उसने सुप्रीम फैसले से पूर्व ही पार्टी के मुख्यमंत्री को गो बैक का ऑर्डर देते हुए इस्तीफा दिलवा दिया। विपक्ष के निशाने पर आई केंद्रीय बीजेपी नेताओं की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ गई जब उसपर महाराष्ट्र में गलत तरीकों से सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ करने के आरोप लगने लगे। अब ऐसे में पहले ही मुसीबतों से घिरी बीजेपी एक बार फिर अपने ही एक सांसद के बयान को लेकर फंस गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह और सिरदर्द पालने के मूड में नहीं दिखती। हालांकि उसने खुद को प्रज्ञा के बयान से खुद को अलग कर लिया है, लेकिन यह मामला अभी थमा नहीं है। अब लगता है पार्टी गो बैक के इसी पथ पर चलते हुए एक बार फिर तूफान को थामने का प्रयास कर सकती है। सूत्रों की माने तो सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पार्टी की सदस्यता से उसे बाहर किए जाने के कयास किए जा रहे हैं। प्रज्ञा के बयान से खासे खफा शीर्ष नेतृत्व के  हवाले से यह कहा जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के जेपी नड्डा ने संसद में दिए उनके बयान को भी निंदनीय बताया है। जबकि कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी पर हमलावर होते हुए एक के बाद एक वार जारी रखे हैं। ऐसे में पार्टी दोबारा गो बैक करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वापसी का रास्ता दिखा सकती है। वहीं पार्टी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को संसदीय रक्षा समिति की सदस्यता से हटाते हुए संसदीय दल की बैठक से भी बाहर ही रखने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व विपक्ष के निशाने पर आईं प्रज्ञा के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि, भाजपा बताए कि वे गांधी के साथ है या कुर्सी के साथ। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बिलकुल माफ नहीं करना चाहिये। उन्हें इस बेतुके बयान के लिए देश से माफी मांगना चाहिए। वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि स्पीकर को प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा सदस्यता खत्म कर देना चाहिए। पीएम मोदी को साध्वी प्रज्ञा को पार्टी से निकाल देना चाहिए, वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बता रही है। ऐसे बयान देकर प्रज्ञा ने अपनी सोच देश के सामने लाकर रख दी है। वहीं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी नजर में गोडसे हत्यारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करना चाहिए। 


Post a Comment

0 Comments