प्रदेश कर्मचारी संगठनों ने वित्त मंत्री का आभार जताया
भोपाल। प्रदेश के अनेक कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रदेश कोंग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल की अगुवाई में वित्त मंत्री तरुण भनोत से मुलाक़ात कर सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की परेशानियो से अवगत कराया। इस मौक़े पर श्री भनोत को बताया कि निगम कर्मचारी इस वक़्त भारी आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं क्योंकि उन्हें पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण परिवार के पालन पोषण के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों की पढ़ाई और माता पिता की देखभाल में भी जहाँ ख़लल पड़ रहा है वहीं पूरे परिवार के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ रहे हैं।निगम मंडल कर्मचारी संघ के महामंत्री ने श्री भनोत के समक्ष कर्मचारियों के पिछले 27 माह के एरियर का भुगतान कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाने का आग्रह किया। इस पर वित्त मंत्री में फ़िलहाल निगम कर्मचारियों के 3 माह के वेतन भुगतान कराने और लाभ में चलने वाले निगम मंडलो के कर्मचारियों का 27 माह का एरियर देने के निर्देश दिये। वित्त मंत्री के आदेश के बाद सभी ने आभार प्रकट किया। इस मौक़े पर अनिल बाजपेई, गजेंद्र कोठरी,एस एस शर्मा तथा अभिषेक जैन शामिल थे।
0 Comments