Ticker

6/recent/ticker-posts

आरिफ़ मसूद का पैदल मार्च


 मोदी सरकार को जागाने के लिए पैदल पदयात्रा 
भोपाल। मध्य विधानसभा विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में आज पांचवें दिन भी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस्तीफे की मांग को लेकर जुम्मेराती गेट से वार्ड 19, 20 में मोदी सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा की जिसमंे बड़ी संख्या में मध्य विधानसभा के कांगे्रस कार्यकर्ता पदयात्रा में उपस्थित थे और पदयात्रा जुम्मेराती गेट से प्रारंभ होकर जैन मंदिर रोड चैक से जामा मस्जिद, अग्रवाल पूड़ी भंडार से इतवारा में सभा कर पदयात्रा का समापन किया गया। 
सभा को संबोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा भाजपा और संघ का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है उन्होंने हमेशा अग्रेजों से माफी मांगी वही काम आज भी कर रहे है साध्वी प्रज्ञा के माफी मगवाकर नाथू राम गोडसे एक आतंकवादी था जिसने गांधी जी गोली मार कर हत्या की नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताने वाली यह बताये गोडसे ने आजादी के समय किसी एक अग्रेंज पर भी गोली क्यों नहीं चलायी।  
आगे आरिफ मसूद ने कहा माफी मांगने से काम नहीं चलने वाला उन्हें सिर्फ बर्खास्त करना चाहिए इससे पूर्व भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे का देश भक्त बताया था इससे भोपाल की जनता जिन्होंने उन्हें वोट दिये इनके इस वयान से भोपाल को भी शर्मसार किया है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। देश की मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए पहले वह विवादित बयान दिलवाते हैं फिर माफी मंगवाते हैं।
 पदयात्रा में मुख्यरूप से पार्षद शाहवर मंसूरी, वसीम पप्पू, अर्पित यादव, काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद कौशल जी, अतुल कौशल जी, चैधरी वाहिद अली, लईक भाई बापू, नासिर भाई, नईम भाई, इकराम हासमी, अमरदीप घोसले, श्रियांस जैन, राजू नामदेव, शकील अब्बा, महेश अहिरवार, राजू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कैलाश कुमार, नसीम भाई, शादाब मंसूरी, फैज कुरैशी, सालार भाई, मो. नईम हनफी, अनस अली, अनवर पठान, जफर भाई, भवर लाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments