Ticker

6/recent/ticker-posts

ईपीएफ के पेंशनभोगियों ने जंतर मंतर, नई दिल्ली पर धरना


जंतर-मंतर पर देशभर के ईपीएफ के पेंशनभोगियों ने किया प्रदर्शन


भोपाल। निवृत्त कर्मचारी 1995 (राष्ट्रीय) समन्वय समिति के आव्हान पर देशभर के ईपीएफ के पेंशनभोगियों ने जंतर मंतर, नई दिल्ली पर धरना देकर प्रदर्शन किया। यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय उपमहासचिव चन्द्रशेखर परसाई ने दी। समिति की मांग है कि 3 सितंबर 2013 से राज्यसभा में लंबित भगत सिंह कोशियारी कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाये, न्यूनतम पेंशन 9000/- प्रतिमाह की जावे, 1.9.2014
के पूर्व एवं बाद के कर्मचारियों को हॉयर पेंशन का लाभ दिया जावे, विधवा पेंशन 100 प्रतिशत की जावे, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को हॉयर पेंशन के लिए पात्र मानाजावे।प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश येंडे, कार्यकारी अध्यक्ष भीमराव डोंगरे एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठक के नेतृत्व में किया गया। धरना को विभिन्न सांसदों सर्वश्री माने, माण्डलिक, राजमणि पटेल, संमोजीराव भोंसले, ज्योति मणि, गावित, तुमाने एवं पूर्व सांसद रामचन्द्र खत्री ने संबोधित किया। सभी सांसदों ने एक सूर से कोशियारी कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा।
मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। श्रीमती उषा मालवीय, रमेश राठौर, जे.पी.गौड़, महेश मालवीय, बी.एल.रैकवार, अशोक सज्जन (सनावद), आर.के.दीक्षित (रायसेन), जे.पी.एस.परमार, भानुप्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार, एस.एन.मुखर्जी, मूलचंद पाल, सुन्दरलाल कुशवाह, कन्हैयालाल नागले प्रमुख हैं।


Post a Comment

0 Comments