Ticker

6/recent/ticker-posts

NRC के विरोध में आमसभा कल


*एन.आर.सी और केब के खि़लाफ विशाल आम सभा कल


भोपाल। विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा कल एन.आर.सी. और केब के खि़लाफ बुधवारा चारबत्ती चैराहे पर दिनांक 12 दिसम्बर रात्रि 08ः00 बजे एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेता संबोधित करेंगे और एन.आर.सी. का विरोध किया जाएगा। 


विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन बिल सी.ए.बी. सदन में लाया गया है यह बिल काला क़ानून है और संविधान को ख़त्म करने वाला यह बिल है सी.ए.बी वापस लेने की वापस लिया जाए यह बिल भेदभाव पूर्ण बाटने वाला और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन है। इस बिल से भारतीय गणतंत्रता का मूल रूप बदल जाएगा इस बिल के लागू धार्मिक आधार पर तैयार किया गया है जिससे लोगों को भारी कठिनाईयों से गुज़रना पड़ेगा।


आमसभा को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सेक्यूलर मंच के संयोजक और वरिष्ठतम पत्रकार, बुद्धिजीवी लज्जा शंकर हरदेनिया, सी.पी.एम. नेता और लोक जनमत समाचार के प्रधान संपादक श्री बादल सरोज, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की अध्यक्ष आशा मिश्रा जी, म.प्र.लोकतांत्रिक अधिकार मंच के संयोजक श्री विजय कुमार आदि सहित कईं वक्ता संबोधित करेंगे।


         


Post a Comment

0 Comments