Ticker

6/recent/ticker-posts

रीजनल बैंड प्रतियोगिता : जीत की हैट्रिक

रीजनल बैंड प्रतियोगिता : जीत की हैट्रिक



मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान मे गाज़ियाबाद मे आयोजित क्षेत्रीय शालेय बैंड प्रतियोगिता के बालिका वर्ग मे छत्तिसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तरांचल की टीम को कड़े मुकाबले में पराजित कर 'सेंट जोसॅफ काॅनवेन्ट गल्र्स, ईदगाह हिल्स भोपाल की छात्राओं ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर बाजी मारी । इस प्रतियोगिता को जीत कर 'सेंट जोसॅफ काॅनवेन्ट की छात्राओं ने लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय स्पर्धा मे भाग लेने की पात्रता हासिल किया है।
इसके पूर्व टी.टी. नगर भोपाल स्थित, माॅडल हायर सेकेण्ड्री' स्कूल में आयोजित 'इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता' में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जोनल प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल करी थी।
इस सफलता के पीछे मध्य प्रदेष पुलिस बैंड के म्युजिक डायरेक्टर के पद को सुषोभित कर चुके एलबर्ट पाॅल का सराहनीय योगदान है।
बैंड ग्रुप की लीडर सारा मालवीय है, जिनके संकेतो पर बैंड दल की छात्राएं विभिन्न वाद्य यंत्रों को बडी ही सहजता से बजाती हुई सुन्दर प्रदर्षन करती है । सहायक शिक्षक अलका गुप्ता, दुर्गेष पांडे व रवदीप मल्हरी के अथक प्रयास से आज विद्यालय का बैंड दल विजय के शिखर पर है ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिली व विधालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रसनंता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। इसके पूर्व में बैंड दल ने राज भवन व शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के कर कमलो से प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये का चेक प्राप्त किया था ।


Post a Comment

0 Comments