संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ 19 से
भोपाल। जब इच्छा श्री महाकाल की होती है तब सब संभव हो जाता है। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा अमृत सुनने का अवसर मिल जाता है। संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक, कथा व्यास भृगुसिद्ध पं. नरेन्द्र नागर परमधाम आश्रम, कुरावर। आयोजक श्री महाकाल मंदिर उत्सव समिति के अनुसार, कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, श्री महांलेश्वर मंदिर प्रांगण, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला के पीछे, कुन्दन नमकीन के पास भोपाल पर होगी। कलश यात्रा- 19 दिसंबर सुबह 10 बजे महाकाल मंदिर से प्रारंभ, इस ज्ञान गंगा के पावन धारा को अपनी मधुर चित परिचत वाणी से प्रवाहित करेंगे। आप सभी अपने परिवार एवं इष्टमित्रों सहित उपस्थिति प्रार्थनीय है।
0 Comments