Ticker

6/recent/ticker-posts

विजय दिवस पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिकों को सम्मान से नवाजा

भारत के वीर सपूतों और उनके परिजनों को सलाम : मुख्यमंत्री कमल नाथ
विजय दिवस पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिकों को सम्मान से नवाजा



भोपाल। भारत के इतिहास की स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज 1971 के भारत-पाक युद्ध के फौजियों के सम्मान में शौर्य स्मारक पर आयोजित विजय दिवस पर आज मप्र के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने वाले शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करते हुए इस दिन को भारत के इतिहास का सबसे सुनहरा दिन बताया। मुख्यमंत्री ने मंच के सामने प्रथम पंक्ति में विराजमान आमंत्रितों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान स्वरूप फूलों की माला पहनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंच से कहा कि इसी 16 दिसंबर को 48 वर्ष पूर्व भारतीय सेनाओं ने जिस प्रकार से विजय हासिल की थी वह समस्त विश्व के लिए एक संदेश था। उन्होंने इस युद्ध के माध्यम से विजयगाथा लिखने वाले शहीदों और उनके परिजनों तथा पूर्व सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि यह हमारे सैनिकों के पराक्रम की एक बानगी ही है कि कुछ ही दिनों में भारतीय सैनिकों ने अंजाम तक पहुंचाया और पाक के दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के उस निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें बब्बर शेर की बेटी बताया और कहा कि उनके साहसिक निर्णय के कारण ही पाकिस्तानी सेना कुछ ही दिनों में आत्मसर्मपण करने के लिए मजबूर हो गई। इस मौके पर एयरचीफ मार्शल समेत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह, आरिफ अकील, पीएस एसआर मोहंती सहित आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। 


16 साद 2 


Post a Comment

0 Comments