हजारों की संख्या में छात्राओं और महिलाओं ने केंद्रीय कानून का किया विरोध
भोपाल। इकबाल मैदान भोपाल पर आज मध्य विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में हजारों की संख्या में इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज और स्कूल की छात्राओं और सामाजिक संस्थाओं की महिलाएं एकत्रित हुईं। एनआरसी और सीएए के खिलाफ छात्राओं का सत्याग्रह आज केन्द्र सरकार द्वारा एनआरसी और केब जैसे काले कानून के खिलाफ मोदी सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की। इस सत्याग्रह में हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं और छात्राओं ने नो सीएए और नो एनआरसी सहित वीआर ऑल इंडियन, से टू नो सीएए, से टू नो एनआरसी लिखी तख्तियां हाथों में ले रखी थीं। इस मौके पर संबोधित करते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय सरकार एक विशेष वर्ग को निशाना बना रही है उससे देश की गंगा-जमुनी संस्कृति पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के शाहीन बाग में बैठी उन हजारों बहनों और बेटियों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जो पिछले कई दिनों से बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि भारत केवल उनका नहीं बल्कि सभी संप्रदाय और जाति के लोगों का है और उसपर सभी का बराबरी का हक है तो फिर ऐसे में किसी विशेष वर्ग को कानून के दायरे से बाहर रखना सांप्रदायिकता है।
0 Comments