चौधरियों का मुकाबला, तल्ख मतदाता, मांग रही अपने वोट और भरोसे का हिसाब!
. प्रभु की बेवफाई का हिसाब मदन से भी
. पिछले वादों की भरपाई न होने से नाराज मतदाता
भोपाल। प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सांची विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मदन लाल चौधरी सांची विधानसभा के गांवों में सघन जनसंपर्क के लिए निकल पड़े हैं। उनके साथी गांव में घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं और लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं। वे लोगों से यह बताना नहीं भूलते कि वे कांग्रेस पार्टी और गरीब परिवार का बेटे हैं।
सम्पर्क के दौरान वे डॉ. प्रभुराम चौधरी पर भी बखूबी निशाना साधते हैं। वे उन्हें बिकाऊ धोखेबाज प्रत्याशी, जिसने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और सांची विधानसभा के मतदाताओं के साथ धोखा किया है, बताते हैं। जबकि गरीब जनता ने अपना मत देकर उन्हें चुना था। वे यह भी बताना नहीं भूलते कि उन्होंने जनता के मत को 35 करोड़ में बेच कर जनता के साथ धोखा किया है। मदन लाल चौधरी ने भोजपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश राजपाल के साथ ग्राम चांदन घोड़ गुंदरई टोला नीमधाना बघेड़ी हिनोतिया तेंदूखो कमका बगवाड़ा भूसी बेटा चिलवहा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया इस बीच कई जगह ग्राम वासियों में आक्रोश देखा गया। ग्राम बघेड़ी में ग्रामीणों ने रोड की समस्या प्रभुराम चौधरी के सामने रखी थी, लेकिन रोड का अब तक निर्माण नहीं हुआ है। वहीं ग्रामवासी ने मांग की हमारे गांव का रोड का निर्माण हो, इस पर मदन लाल चौधरी ने कहा कि आप कांग्रेस और मुझे विजय बनाओ, तुम्हारी रोड की समस्या जीतने के तुरंत बाद हल करूंगा। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश राजपाल ने कहा कि आप चौधरी को विजय बनाएं, रोड की गारंटी मैं लेता हूं। अभी तक अपने क्षेत्र से बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को चुना है, वह सिर्फ आपके पास झूठे वादे के साथ चुनाव में आते हैं, लेकिन मदन लाल चौधरी एक गरीब का बेटा है और वह एक छोटे से गांव से हैं। वह सरपंच मंडी सदस्य जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। गांव की हर समस्या से वे भली-भांति परिचित हैं। आप सब मिलकर इन को चुनो। यह आप लोगों के बीच बराबर आएंगे और हर समस्या को आपके बीच में बैठकर हल करवाएंगे।
0 Comments