Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को रोज बांटे जा रहे 500 मास्क, जमा भी होंगे

भोपाल का पहला मास्क बैंक
जरूरतमंदों को रोज बांटे जा रहे 500 मास्क, जमा भी होंगे



भोपाल। सेवा और सहायता के लिए भोपाल के पहले मास्क बैंक खोले जाने की कवायद आखिरकार रंग ले आई है। इसका शुभारंभ जमीअत उलेमा के महासचिव एडवोकेट कलीम खान के जरिए किया गया है। 
इस बैंक की खासियत है कि यहां से जरूरतमंदों को मास्क बांटे जाएंगे, वहीं मास्क लिए भी जा सकेंगे। यानि जमा भी किए जा सकेंगे। ठीक किसी बैंक की तरह। इसाले सवाब की नीयत से मास्क बांटने की नीयत रखने वाले जनसेवक मास्क यहां जमा करा सकेंगे। इस मास्क बैंक के जरिए एक दिन में 500 मास्क बांटे जा सकेंगे। 
जमीअत की इस खासतरीन पेशकर के जरिए जरूरतमंदों के साथ-साथ ही उन लोगों को भी मास्क मिल सकेगा जो भूलवश या किसी जायज वजह से मास्क भूलकर घर से बाहर आ गए हैं। हालांकि उन्हें इसके लिए ठीक-ठीक वजह बतानी होगी। 
इसके बाद यदि लापरवाही साबित होती है तो बैंक के कारिंदे उन्हें मास्क मुहैया कराएंगे और उन्हें इसकी जरूरत का अहसास दिलाने का प्रयास करेंगे, ताकि वे दोबारा मास्क भूलने की गलती न करें।
जमा किए जा सकेंगे मास्क
जमीअत उलेमा के इकबाल मैदान के पास ऑफिस पर यह मास्क बैंक खोला गया है। यहां इसाले सवाब की नीयत से मास्क बांटने की चाह रखने वालों को भी यह इजाजत दी जाएगी कि वे यहां मास्क दे सकें, ताकि बैंक के कारिंदे उसके हकदार को मास्क दे सकें। प्रेस सचिव मो. इमरान ने बताया कि उक्त मास्क बैंक के कर्मचारी लोगों को जागरूकता का संदेश देने का काम भी करेंगे। 


 


Post a Comment

0 Comments