Ticker

6/recent/ticker-posts

चेस खेलकर मनाया ओशो इंटरनेशनल ऑनलाइन फेस्टिवल

देश विदेश के खिलाडिय़ों ने की ऑनलाइन सहभागिता
भोपाल। आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के जन्मोत्सव पर 11 दिसंबर को ओशो इंटरनेशनल ऑनलाइन चैस स्पर्धा का अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया। क्लब ग्वालियर एमपी द्वारा आयोजित ऑनलाइन ओशो इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल में देश और विदेश के खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन सचिव और इंटरनेशनल शतरंज खिलाड़ी ऋषभ जैन ने बताया कि यह फेस्टिवल सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक चला जो बिल्कुल नि:शुल्क था। इसमें एंटिचेस एबुलेट, ब्लिट्ज, रैपिड और स्टैंडर्ड टाइप की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जो अलग-अलग आयु वर्ग में खेली गई। स्पर्धा के बाद अलग अलग राज्यों के विजेता और उपविजेता रहे खिलाडिय़ों का चयन किया गया। स्पर्धा में मध्य प्रदेश से स्वरा सूर्या, राम शर्मा, अभिषेक सोनी, शाहिद अजमत का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसके अलावा गुजरात से अर्पिता पाटणकर, वेस्ट बंगाल से दिशिता दे, श्रेयान बैग, सत्य सेखर। झारखंड से अधिराज मित्र। आसाम से सुजेन अहमद, तनवीर अहमद। हरियाणा से मनराज सिंह। पंजाब से नमन मेहता। तमिनाडु से वीएस नंदीश। उत्तर प्रदेश से ऐशानी पाठक, विधि एंजिलिना, तान्या वर्मा, साक्षी वर्मा, प्रिया यादव, हर्षित सिंह, पुरू शर्मा, सुमुखी शुक्ला, अनिरुद्ध गौतम, शिवेश सिंह, पीयूष सोनकर। राजस्थान से सिद्धांत चतुर्वेदी, देविका शर्मा। महाराष्ट्र से महिमा मिलिंद शिर्के, हर्षिका काकरिया, वेंकटेश खाड़ेपाटिल। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे अव्वल रशिया से एवगेनिय ग्रिचकिं और नाइजीरिया के ईसं विक्टर के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments