Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस्कृतिक ग्रुप की मस्ती, मचाया धमाल

 धूम और मस्ती की पाठशाला, सेंट रफेल स्कूल में मना क्रिसमस 

मंच पर सांस्कृतिक ग्रुप की मस्ती, मचाया धमाल



भोपाल। क्रिसमस की धूम कोरोना काल में भी पूरी मस्ती और धमाल के जारी रही। अलग-अलग अंदाज में देर रात मस्ती में जुटे राजधानी के संस्कृति गु्रप ने इस मौके पर खास अंदाज में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के अंतर्गत डांस और संगीत संध्या का आयोजन किया गया। ग्रुप की सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर खूब मस्ती की और बच्चों को टॉफियां बांटी, कैरल सांग गाया और बच्चों को खुशिया बांटी। उल्लेखनीय हो कि ग्रुप  द्वारा प्रतिवर्ष इस दिन का खास अंदाज में मनाया जाता है। 

सेंट रफेल के बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता

बच्चों ने दिया प्रेम, शांति, आनंद एवं समर्पण का संदेश 

भोपाल। कोरोना काल के चलते यीशु मसीह के जन्म दिवस की खुशियों में कोई कमी न हो, इसके लिए इसे पूरी तरह ऑनलाइन मनाया गया। इस अवसर पर भोपाल के सेंट रफेल को-एड स्कूल ने बच्चों की पसंदीदा प्रतियोगिताएं करवाई।  प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालय ने नन्हे-मुन्ने कलाकारों को कलाकारी दिखाने का पूरा अवसर दिया। बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह एवं उल्लास से भाग लेनक रचनात्मकता दिखाई। प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस, स्टार बनाना और सजाना, क्रिसमस थीम कार्ड, कैंडल सजाना, क्रिसमस ट्री बनाना और सजाना तथा गिफ्ट पैक करना जैसी प्रतियोगिताएं रखी गर्इं। इसके अलावा सोलो डांस, कैरोल सोंग, एनिमेटेड रेनडियर बनाना भी प्रतियोगिता का हिस्सा थे। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कलाकारी के माध्यम से ईश्वरीय प्रेम, शांति, आनंद  एवं समर्पण का संदेश दिया। साथ ही वीडियो तथा फोटोग्राफ्स स्कूल को भेजे।  

प्रतियोगिता के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में क्रमश: फिओना गोरे, अविया अलेक्स, समर वर्मा, जाह्नवी शर्मा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजयी रहीं। इसी प्रकार सोलो डांस में आहना गुप्ता, नव्या सेठी, आइजेक, सौम्या श्रीवास, अंशिका मिश्रा, नाओमी सुभाष, शौर्य शर्मा विजयी रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर एन्सिला, प्रधानाचार्या सिस्टर एल्सी, उप प्रधानाचार्य सिस्टर वॉयलेट, सिस्टर एस्थर, सिस्टर बेट्टी तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बच्चों  को क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं एवं विजेताओं को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments