Ticker

6/recent/ticker-posts

हॉकी सीरीज़ में सीनियर्स का उम्दा प्रदर्शन

 हॉकी सीरीज़ में सीनियर्स का उम्दा प्रदर्शन

पास्ट टीम ने प्रसेन्ट टीम को हराकर सीरीज अपने नाम की 



  भोपाल।  ऐशबाग़ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही मास्टर्स हॉकी सीरीज़ में खेले गए तीसरे मैच में भी सीनीयर्स का उल्लेखनीय प्रदर्शन जारी रहा । तेज़ गति से खेले गए मैच में खेल के 10 वें मिनट में *ओलम्पियन समीर दाद* ने लेफ्ट फ्लिक से तख्ता बजा कर पास्ट टीम को ऐक शून्य से आगे कर दिया, पास्ट टीम के ही *मोहम्मद ताज*   ने  खेल के 14 वे ऐंव 15 वे लगातार दो गोल करके टीम को तीन शून्य से आगे कर दिया। इन 3 गोलों ने प्रसेन्ट टीम के बेंच में खलबली मच गई ओर कप्तान *आमिर मीटर* ने मैच की रणनीति परिवर्तन कर कुछ खिलाड़ियों को चेन्ज किया जिसके सार्थक परिणाम आऐ ओर प्रसेन्ट टीम के *विकास चोधरी* ने खेल के 19 वें मिनट में गोल कर दिया इसके बाद तेज़ तर्रार फारवर्ड *मूनिस कुरेशी*

 ने खेल के 25 वें मिनट में शानदार गोल कर गोल अन्तर को कम किया। प्रेसेन्ट टीम के ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी *मो. अलिशान* ने खेल के 30 वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को तीन तीन की बराबरी पर ला दिया। दोनों टीमों के बराबर होने पर खेल में रोमांच आ गया ओर दोनो टीमों ने ऐक दूसरे के ऊपर हमले शुरू कर दिये ,सफलता मिली पास्ट टीम को जिसके असद कमाल ने 37 वें मिनट में गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया ।

पास्ट टीम के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अफ्फान युसुफ़ ने खेल के 48वे ऐंव 49वें मिनट में लगातार दो दर्शनीय गोल कर टीम को 6-3 से आगे कर निर्णायक बढ़त दिला दी मोहम्मद ताज ने ऐक ओर गोल कर टीम को 7-3 से आगे कर दिया खेल के अन्तिम मिनट में प्रेसेन्ट टीम के विकास चोधरी ने ऐक गोल कर गोल अन्तर को कम किया । तीसरा मैच पास्ट टीम ने प्रसेन्ट टीम को 7-4 से हराकर सीरीज अपने नाम की । 

मास्टर्स हॉकी वैलफेयर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मुईन उद्दीन कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीरीज के बाद जूनियर हॉकी खिलाड़ियों की भी हॉकी लीग शुरू की करेंगे जिससे हॉकी खिलाड़ियों में सीखने की ललक पैदा हो *उल्लेखनीय है कि इस हॉकी सीरीज में ओलम्पियन समीर दाद के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अल्ताफ़ उर रहमान,अफ्फ़ान युसुफ़,अरमान कुरैशी, मोहम्मद उमर, मोहोम्मद आलीशान ने भी भाग लेकर अपने खेल का नमूना पेश किया*

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच पास्ट टीम के गोलकीपर मोहम्मद मुर्तुजा को पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी कमाल उद्दीन फ़ारूखी (कामिल) ने पुरुस्कृत किया ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के मोहम्मद युसूफ, तबरेज़ शेर खान,फ़िरोज़ दाद, जावेद रशीद,इम्तियाज़ उद्दीन ओवेस शेर खान भी मोजूद थे।

Post a Comment

0 Comments