Ticker

6/recent/ticker-posts

एकाग्र श्रृंखला 'गमक

*विविध कलानुशासनों की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रदर्शन*




भोपाल । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की विभिन्न अकादमियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला 'गमक' का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर किया जा रहा है| श्रृंखला अंतर्गत आज जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा सुश्री ममता मिश्रा और साथी, होशंगाबाद का 'बघेली गायन' एवं श्री नारायण कलमे और साथी, हरदा द्वारा कोरकू जनजातीय नृत्य 'थापटी' की प्रस्तुति का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल https://youtu.be/cFdVBw-VSOw, https://youtu.be/K61gtmuJxxgऔर फेसबुक पेज https://fb.watch/v/4iHRH6nmr/ पर लाइव प्रसारित किया गया| 

प्रस्तुति में सर्व प्रथम सुश्री ममता मिश्रा और साथियों द्वारा बघेली गायन की प्रस्तुति हुई जिसमें गणेश वंदना- पहली पूजा तुहार हो, गौरी के ललनवा, संस्कार गीत- जल भरऊ हिलोर-हिलोर, संस्कार गीत बनरा- हमरी जनकपुरी ससुरार, काहे वियाहे दूरी देश हो सुन बाबुल मेरे, कजरी- हरे रामा छाई घटा घनघोर, बारहमासी गीत- कन्हैया बिन कौन हरे मोर पीरा, सोहाग गीत- शंकर जी के मंदिर जावे, वर्षा गीत- घिरी-घिरी रे घटा घनघोर, गैलहाई गीत- नीकर लागई रामा एवं विकास गीत- हमका लागे हमरा गाँव की मटिया प्यारी का गायन किया| 

प्रस्तुति में ढोलक पर- रघुवीर सिंह, हारमोनियम पर- जितेन्द्र शर्मा एवं ऑक्टोपैड पर- हीरेन्द्र नागिया ने संगत दी| 

सुश्री ममता बारह वर्ष की आयु से संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, आपने संगीत की शिक्षा श्री अनूप मोघे से प्राप्त की, सुश्री ममता प्रदेश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर बघेली गायन की प्रस्तुति दे चुकी हैं|   

दूसरी प्रस्तुति श्री नारायण कलमे और साथियों द्वारा कोरकू जनजातीय नृत्य 'थापटी' की प्रस्तुति हुई| थापटी नृत्य को विशेष पर्व-उत्सवों में और त्योहारों पर किया जाता है| इस नृत्य में पुरुष हाथ में पंचा और महिला नर्तक दोनों हाथ में चिटकोरा बजाते हुए नृत्य करती हैं। थापटी नृत्य वैशाख मास के महीने में किया जाता है। इस नृत्य का मुख्य वाद्य ढोलक और बाँसुरी होता है। 

प्रस्तुति में नारायण कलमे के साथ मंशाराम, बलराम, अनोखीलाल, अमरदास, भगवान, फकीरचंद, धनञ्जय, अंगूरी, अनिता, संगीता एवं पूजा ने नृत्य में सहभागिता निभाई|      

श्रृंखला अंतर्गत 23 जून, 2021 को सायं 07:00 बजे से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा दीपक वर्मा, इटारसी का 'कथक नृत्य' एवं श्री आबिद हुसैन, भोपाल द्वारा 'सारंगी वादन' की प्रस्तुति का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल- https://youtube.com/channel/UCL_bmi2Ls6zFZdM3re6QzAQ और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/MPTribalMuseum/live/ पर लाइव प्रसारित होगा |    

-

Post a Comment

0 Comments