IND vs BAN 1st Test: ये शानदार रिकॉर्ड बने जीत में, Virat Kohli ने MS Dhoni को पीछे छोड़ा
इंदौर:
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को पहले टेस्ट में पारी और 130 रनों के अंतर से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैच करीब-करीब तीन दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों पारियों में विराट के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया. यह विराट की कप्तानी में भारत की लगातार छठी टेस्ट जीत रही, इससे पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने इस कारनामे को अंजाम दिया था. टीम इंडिया की जीत में कई शानदार रिकॉर्ड भी बने. चलिए आपको कुछ बने शानदार रिकॉर्डों के बारे में बता देते हैं.
A
Advertisement:
यह भी पढ़ें: ...और फिर Mayank Agarwal ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, सहवाग को आदर्श मानकर गढ़ी बल्लेबाजी
25 साल बाद....
जी हां, यह करीब पच्चीस साल बाद हुआ है, जब भारत ने लगातार तीन टेस्ट पारी के अंतर से जीते. हालांकि, भारत कुल तीन बार ऐसा कर चुका है. बहरहाल, पिछले दो कारनामों पर नजर दौड़ा लीजिए:
सत्र 19930-94
जगह बनाम
पारी और 119 रन (लखनऊ) श्रीलंका
पारी और 95 रन (बेंगलुरु) श्रीलंका
पारी और 17 रन (अहमदाबाद) श्रीलंका
2019-20
पारी और 137 (पुणे) दक्षिण अफ्रीका
पारी और 202 रन (रांची) दक्षिण अफ्रीका
पारी और 130 रन (इंदौर) बांग्लादेश
यह भी पढ़ें: गंभीर हंसी ! प्रशंसक बोले, वीवीएस लक्ष्मण ने प्राप्त कर लिया 'मिशन इम्पॉसिबल'
शमी ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. यह देस में शमी का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. शमी के शीर्ष चार प्रदर्शनों पर गौर फरमा लीजिए.
प्रदर्शन बनाम साल
5/35 दक्षिण अफ्रीका 2019/10
5/47 विंडीज 2013/14
4/31 बांग्लादेश 2019/20
4/71 विंडीज 2013/14
यह भी पढ़ें: Mayank Agarwal ने "यहां" तो ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ डाला, इतिहास में पहली बार हुआ "ऐसा"
यहां तो धोनी को मात दे दी विराट ने!
हम बात कर रहे हैं सबसे ज्यादा पारी के अंतर से मिली जीत की. विराट से पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था. अब विराट आगे हो गए हैं. चलिए स्थिति जान लीजिए:
पारी से जीत कप्तान
10 विराट कोहली
9 एमएस धोनी
8 अजहरुद्दीन
7 सौरव गांगुली
0 Comments