Ticker

6/recent/ticker-posts

15वी विश्व वूशु चेम्पियनशिप

संघाई चाइना में साई खिलाड़ी का उत्कृष्ठ प्रदर्शन



भोपाल।  हर्ष के साथ विदित हो कि भारतीय खेल प्राधिकरण मध्य क्षेत्रीय केन्द्र, ग्राम गोरा, भोपाल के वूशु खिलाड़ी विक्रांत बालियान ने 15वी विश्व वूशु चेम्पियनशिप जो कि संघाई चाइना में 19 से 24 अक्टूबर 2019 तक सम्पंन हुई, में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन्होनें 60 किलो भार केटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त कर देष एवं भारतीय खेल प्राधिकरण, भोपाल का नाम रोषन किया।
  दिनांक 14 नवम्बर 2019 को खेल मंत्री किरण रिजिजू के द्वारा इस अवसर पर रुपये 08 लाख की राशि वूशु खिलाड़ी विक्रांत बालियान को प्रदान किया गया।
  इस अवसर पर अजीत सिंह, क्षेत्रिय निदेशक, केन्द्रिय केंद्र भोपाल ने उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिये वूशु खिलाड़ी और प्रषिक्षकों को भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल केंद्र को गौरवान्वित करने के लिये बधाई दी है तथा इनकें उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Post a Comment

0 Comments