25 मुल्कों की आमद, 14 भाषाओं में होगा इस्तकबाल
खान अशु
भोपाल ब्यूरो अगले सप्ताह से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इजि़्तमा के लिए शासन-प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कमर कस ली है। सुविधाओं के लिहाज से अब तक का सबसे बेहतर इजि़्तमा बनाने के लक्ष्य के साथ किये जा रहे काम के बीच कुछ नए प्रयोग करने की भी तैयारी है। इन नवकारों का असर ये हो सकता है कि दुनियाभर से आने वाली जमातें अपने मुल्क में हिंदुस्तान से एक नया पैगाम लेकर जाएं।
शहर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आवाजाही के मुख्य द्वारों पर नगर निगम इस्तकबाल के होर्डिंग्स लगाने की तैयारी कर रहा है। इसकी खासियत ये है की ये स्वागत होर्डिंग्स करीब 14 भाषाओं में होंगे। नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता का मानना है कि दुनिया के अलग-अलग मुल्कों से आने वाली जमातों को जब उनकी अपनी भाषा में स्वागत द्वार दिखाई देंगे तो निश्चित तौर पर वे भोपाल से एक नई तरह की याद साथ लेकर जाएंगे। दत्ता ने बताया कि इजि़्तमा कमेटी से जानकारी मिली है कि इस बार इजि़्तमा में करीब 25 देशों की जमातें शामिल होगी। इन देशों की फेहरिस्त के लिहाज से करीब 14 भाषाओं को चुना गया है, जिनमें स्वागत सन्देश दिया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि ये होर्डिंग्स एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के अलावा इज्तिमगाह के मुख्य रास्तों पर लगाए जाएंगे।
जनसम्पर्क मंत्री PC शर्मा ने ईटखेड़ि स्थित इजतमागाह का निरीक्षण किया
30 साल बाद फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन
तब्लीगी इज्तिमा में आए हुए श्रद्धालुओं की रवानगी के दिन 25 नवम्बर को हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन तक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पहले लगभग 30 वर्ष पूर्व अतिरिक्त ट्रेन चलाई गई थी। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में रेलवे के अधिकारियों ने उक्त जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर तरूण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली, एडीआरएम आरएन राजपूत और सीनियर डीसीएम अनुराग पटेरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस अतिरिक्त विशेष ट्रेन के अलावा भोपाल से गुजरने वाली अन्य 23 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
चर्चा
22/23/24/25 नवम्बर 2019भोपाल में लगने वाले विश्व के बड़े धार्मिक समागम की तय्यारी अब पूरी होने को होने को है। लेकिन जैसे जैसे वक्त क़रीब आता जा रहा है वेसे वैसे यहाँ पर किए जा रहे इन्तेज़ामो को लेकर नए नए मसले खड़े हो रहे हैं। चाहे फ़ूड स्टाल हो चाहे सफ़ाई के इन्तेज़ाम रोज़ नए तरीक़े के बयान आ रहे है । इन सबके बीच धार्मिक मुद्दों से हटकर यह मेला बनकर ज्यादा फ़ेमस होता दिखाई दे रहा है।
बनाने जा रहे थे इतिहास, खड़ा हो गया विवाद :
नॉनवेज खाने को लेकर चल पड़ी चकल्लस, कमेटी बोली दोनों खाने मिलेंगे
भोपाल।
सफाई को तरजीह दी जाएगी, प्लास्टिक-पॉलीथिन पर पाबंदी, जीरो वेस्ट की कोशिशें और इन सबके ज़रिए इजि़्तमा को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराए जाने की कवायद जारी है। लेकिन इन सबके एवज में इज्तिमगाह पर नॉनवेज खाने पर पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है। इजि़्तमा प्रबंधन कमेटी ने इस बात का ऐलान किया है।
स्वच्छता को लेकर किए जा रहे ऐलान को लेकर इस तरह की अफवाहें आम होती जा रही हैं कि इज्तिमगाह में लगने वाले फूड जोन में नॉनवेज खाने की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। मामले की सूचना अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील तक भी पहुंची थी। इस पर उन्होंने इंतजामिया कमेटी से जानकारी मांगी और लोगों द्वारा सोशल मीडिया और मीडिया में आ रही खबरों पर जवाब तलब किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि रिवायतों को तोड़ा न जाए और लोगों को अपनी पसंद का खाना खाने की इजाजत पहले की तरह मिलती रहना चाहिए।
ये हुआ था तय
तब्लीगी इजि़्तमा प्रबंधन कमेटी ने मशवरा कर इस बात की सहमति बनाई थी कि फ़ूड जोन से नाश्ते में बिकने वाले कीमा और पाव की बिक्री को रोका जाएगा। वजह इस नॉनवेज पदार्थ में अनावश्यक और फिज़़ूल चीजों के मिलाए जाने की शिकायत थीं। इसके बदले नाश्ते में सब्जी या आलू के साथ पूरियां परोसने के लिए कहा गया था। इसी तरह नॉनवेज फ़ूड जोन में ज्यादा तादाद में मीट लाए जाने और बिक्री न होने पर इसके खराब होने से होने वाले प्रदूषण और जोन संचालकों के आर्थिक नुकसान की बात सामने आई थी। इसके चलते कम मात्रा में मीट लाने और इसके चाहने या खाने वालों को परोसने के लिए कहा गया था। कमेटी ने ये भी कहा है कि नॉनवेज के साथ वेजिटेरियन फ़ूड जोन की तादाद भी बराबर की होगी।
इनका कहना
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने स्पष्ट किया है कि इज्तिमा में भोजन की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ववत रहेंगी। इस दौरान वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध रहेगा। आरिफ अकील ने कहा है कि मेजवान एवं मेहमान स्वेच्छा से जो भोजन लेना चाहें, ले सकेंगे।
कैसा होगा स्वरूप
टोटल जगह 350 एकड़
223 एकड़ में पंडाल
42 पार्किंग स्थल
2274 वुज़ू के नल
70 खाने के ज़ोन
413 चाय नाश्ते की दुकाने
23 दवाखाने
10 बिस्तरों का अस्पताल
22 रेल अतिरिक्त चलाईं जाएगी
हर रेल में दो दो अतिरिक्त डब्बे लगाएं जाएंगे
50 नलकूपों से पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी
एक रेलवे रिजर्वेशन आफिस बनाया जाएगा
25 स्थानों पर लेंड लाइन सुविधा होगी
2000 छोटी बड़ी गाड़ियां स्टैशन और बस स्टेशन से मेहमानों को लाने ले जाने के लिए लगेंगी
10000 वालिंटियर खिदमत के लिए तैनात किए गए हैं
रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर इस्तकबाल का पंडाल लगेगा जहां खाने पीने की व्यवस्था रहेगी
चार दिन का इज्तेमा होगा इस साल से
आलमी मशवरा भी इसी इज्तेमा में होगा
1609 तहारत ख़ाने
मौलाना साद होंगे अमीर
आलमी अमीर हज़रत जी मौलाना साद साहब तकरीबन 678 निकाह पढ़ाएंगे
25 नवम्बर को दुआ होगी जिसमें चालीसलाख लोगों के आने की उम्मीद है
साभार
0 Comments