Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ियों से निकली जागरूकता रैली

हम बनेंगे जागरूक, जानेंगे अधिकार, निभाएंगे कर्तव्य



 


भोपाल। देश को संवैधानिक अधिकारों के साथ जीते हुए 7 दशक पूरे हो चुके हैं। संविधान में मिली शक्ति और अधिकारों को जानने, समझने और उनके लिए सभी को जागरूक करने का एक मिशन देशभर में चलाया जा रहा है। संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल तक निरंतर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत मंगलवार को हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी इस अभियान को अपने तौर पर जारी रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। 
इसी योजना के तहत जेपी नगर सेक्टर के तहत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया।



समन्वयक उमा जी औऱ सानिया हसन ने बताया कि इस मौके पर बच्चे हाथों में संविधान के प्रावधानों से सम्बंधित नारे लिखी हुई तख्तियां थीं। आरिफ नगर क्षेत्र में निकली रैली ने विभिन्न मार्गों पर घूमकर जागरूकता सन्देश दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक और क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद थे।
सानिया हसन ने बताया कि हर वर्ष डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले समरसता दिवस तक विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र स्तर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।


Post a Comment

0 Comments