Ticker

6/recent/ticker-posts

दीक्षांत समारोह आयोजित

डीजीपी श्री सिंह के मुख्य आतिथ्य में ३९ व ४० वे बैच के उप पुलिस अधीक्षकों कादीक्षांत समारोह 



भोपाल/अनुशासित कदम चाल, स्‍वाभिमान से ऊंचा मस्‍तक, गर्व से भरा सीना और देशभक्ति के जज्‍बे से ओत-प्रोत उप पुलिस अधीक्षकों  की दीक्षांत परेड ने सभी को रोमांचित कर दिया। मौका था भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजित हुए मध्‍यप्रदेश पुलिस के उप अधीक्षकों के ३९ व ४० वे बैच के भव्‍य एवं आर्कषक संयुक्‍त दीक्षांत परेड समारोह का। मध्‍यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने बतौर मुख्‍य अतिथि संयुक्‍त दीक्षांत परेड की सलामी ली और खुली जिप्‍सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सभी ८४ परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अब विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए हैं।
पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने दीक्षांत परेड में शामिल हुए सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। साथ ही बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आप सब खुद  अनुशासित  रहें  और अपने अधीनस्थों को भी अनुशासित रखें। साथ ही नैतिक मूल्यों के कर्णधार बनें और समाज में रास्ता  भटक कर गलत रास्ते पर  चले गए लोगों को सही रास्ते पर लाएँ।
शनिवार की सुबह से ही गुलाबी सर्दी के बीच निकली तेज  चमकदार धूप और पुलिस बैंड की मधुर धुन के बीच आयोजित हुई दीक्षांत परेड में पुरुषो के साथ-साथ महिला उप पुलिस अधीक्षकों का जज्‍बा और जुनून देखते ही बन रहा था। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण में तपकर निकले कुल ८४ उप पुलिस अधीक्षकों ने संयुक्‍त दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया। इनमें ३४ महिला उप‍ पुलिस अधीक्षक शामिल थीं। राष्‍ट्रीय घ्‍वज तिरंगे को साक्षी मानकर ली गई देश भक्ति व राष्‍ट्र सेवा की शपथ और दीक्षांत परेड के बाद ये सभी उप निरीक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्यधारा में शामिल हो गए।
    आरंभ में जब मध्‍यप्रदेश पुलिस का ध्‍वज लेकर निशान टोली गुजरी तो सभी ने खड़े होकर सैल्‍यूट किया। इसी तरह दीक्षांत परेड का भी करतल ध्‍वनि के साथ स्‍वागत किया गया। मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के प्रमुख श्री के.टी.वाईफे ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। संयुक्‍त दीक्षांत परेड का नेतृत्‍व उप पुलिस अधीक्षक श्री यस बिजौरिया ने किया।
मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को शपथ दिलाई । अंत में पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट रहे प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों एवं शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।


Post a Comment

0 Comments