खिलाडिय़ों ने लगाए थे क्रीडा अधिकारी पर पक्षपात के आरोप
भोपाल। दो दिन पूर्व बीयू टीम को लेकर उठे विवाद का उस वक्त पटाक्षेप हो गया जब मप्र के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने एमएलबी की क्रीड़ा अधिकारी ग्रेस बिहारी को निर्देश देते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में पुन: चयन ट्रायल कराकर टीम का चयन कर दिया। अब चयनित टीम अंतर विश्वविद्यालयीन वेस्ट जोन कबड्डी के लिए अमरावती जाएगी जहां व 5 दिसंबर से आयोजित स्पर्धा में भाग लेगी। इससे पहले मामला उस समय गर्माया जब टीम चयन के बाद कुछ खिलाडिय़ों ने मंत्री के समक्ष शिकायत की थी कि टीम चयन में पक्षपात करते हुए उन्हें और अन्य खिलाडिय़ों को टीम चयन ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया गया।
इसके बाद मंत्री ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बीयू यूनीवर्सिटी की महिला कबड्डी टीम के चयन ट्रायल टीटी नगर स्टेडियम में शुक्रवार को खेल विभाग के कबड्डी कोच व अंपायर्स की मौजूदगी में कराए गए। इस मौके पर संयुक्त संचालक खेल, बीएस यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी रेखदेख में पूरा करवाया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाडिय़ों को शार्ट लिस्टेट कर लिया हैं, जिसकी सूची उन्होंने खेल मंत्री को दे दी हैं। अब आगे इस सूची पर खेल मंत्री पटवारी की मुहर लगने के बाद बीयू की कबड्डी टीम घोषित की जाएगी, जो कि अभा इंटर यूनीवर्सिटी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में बीयू का प्रतिनिधित्व करेंगी।
0 Comments