कैडेट्स ने दी देशभक्ति कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
भोपाल। बंसल कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में आयोजित एनसीसी कैंप का अंतिम दिन देशभक्ति के रंगारंग प्रस्तुतियों का गवाह बन गया। कैंप के अंतिम दिन सहभागी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, पेड़ बचाओ पर खास ड्रामा एवं दूसरे देश भक्ति संबंधित ड्रामों से प्रभावी संदेश दिया। इस बीच मंच संचालन कर रहे कैडेट ईसा और उनके सहयोगी कैडेट पांडेय ने बीच बीच में कैम्प के बीच मे होने वाली गतिविधियों का जीवंत वर्णन कर समां बाध दिया। इस दौरान शानदार प्रस्तुतियों को देखने के लिए जुटे कैम्प कैडेट और एनसीसी अधिकारियों ने जमकर प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया और आयोजन को सराहा।
कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना दवे के नेतृतव में आयोजित उक्त कैंप के आयोजन पर एनसीसी अधिकारी डीके शर्मा, कैम्प क्रीड़ा अधिकारी नवेद सलमान सिद्दीकी, कैम्प कमांडेंट मनोज सेलोकर, मीडिया प्रभारी जमीर आलम, कम्पनी कमांडर अरविंद राय, विष्णु झाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेखा विश्वकर्मा एवं सतीश शर्मा के सभी ने सराहा और मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कैडेट्स की हौसला अफजाई की। इससे पहले कैम्प के आखिरी दिन होने वाले कैम्प फायर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0 Comments