अब्दुल जब्बार साहब को खिराजे अक़ीदत पेशभोपाल\शहर वासियों ने बुधवारा चौराहे पर मरहूम अब्दुल जब्बार साहब को खिराजे अक़ीदत पेश की और दुआए मग़फ़िरत की गई. इस मौके पर हाजी इमरान हारून भी उपस्थित थे और मांग की के मरहूम अब्दुल जब्बार साहब की याद में नव निर्माण हमीदिया अस्पताल बिल्डिंग में मरहूम अब्दुल जब्बार साहब के नाम से उनकी याद में उनकी सेवाओ को देखते हुए एक वार्ड का नाम रखा जाए श्रधंजलि सभा का आयोजन किया.
0 Comments