अखिल भारतीय 150 वी गांधी जयंती महिला हॉकी प्रतियोगिता 2019
AFC भोपाल, BCW, भिलाई, ओडीसा की जीत।
गांधी जयन्ती के 150 वी जयंती के उप्लक्षये पर आरिफ अकील फैंस क्लब के तत्वधान में आयोजित महिला हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 मैच खेले गये जिसमे पहले मैच में भलाई ने उत्तर प्रदेश को 8 के मुकाबले 0 से पराजित किया । आज के दूसरे मैच में ओडीसा vs ऐशबाग भोपाल इस मैच में ओडीसा ने 4=0 से ये मैच अपने नाम किया ने आज के तीसरे मैच में कोलकाता vs bcw भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें भारत चिल्ड वाटर ने कोलकाता को 10=3 से पराजित किया आज आखरी मैच AFC भोपाल ने मुम्बई हॉकी को बड़ी आसानी से 13=0 से मात दी इस मैच में AFC भोपाल ने आसानी से मुम्बई का रौंदा।इस मैच की मैन ऑफ मैच पूजा यादव रही ।
आज के मुख्य अथीथी श्री सय्यद खुर्शीद अली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मोहम्मद रईस , आरिफ अली, रहे।
0 Comments