Ticker

6/recent/ticker-posts

केएमआर स्विमिंग क्लब की अध्या सिंह ने सीबीएसई नेशनल में जीता स्वर्ण पदक

केएमआर स्विमिंग क्लब की अध्या सिंह ने  सीबीएसई नेशनल में जीता स्वर्ण पदक



केएमआर स्विमिंग क्लब(राजीव गांधी स्विमिंग पूल, सलैया) की तैराक अध्या सिंह  ने प्रकाश तरण पुष्कर में चल रही सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में  आज   हुई  एक्वाथ्लोन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर जीता,  तैराक मुख्य कोच कप्तान मनोज झा, सहायक कोच राम यादव के मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं  की तैयारी कर रहे है |


अध्या सिंह की शानदार इस उपलब्धि पर वरिष्ठ साई कोच श्री आर डी  झा, के एम आर स्विमिंग अकादमी के मुख्य कोच कप्तान मनोज कुमार झा, ओ. पी अवस्थी, उपाध्यक्ष, भारतीय ट्रायथलन संघ,  पुरषोत्तम गौर के संचालक प्रतीक कटियार, प्रबंधक श्री ब्रजभान सिंह धाकड़ आदि ने खिलाड़ियों को सुभकामनाये दी|


Post a Comment

0 Comments