Ticker

6/recent/ticker-posts

योग और पीटी के साथ फायर फाइटर की ट्रेनिंग >


जागरूक नागरिक बनाने के लिए योग और खो खो का सहारा



भोपाल। बंसल कॉलेज रायसेन रोड स्थित परिसर भोपाल में आयोजित एनसीसी कैंप (प्रशिक्षण कैंप) में 600 युवाओं को योग और पीटी के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्ट्रांग बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान जहां योग के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में मन को शांत और कारगर निर्णय लेने की क्षमता योग्य बनाने की कोशिश की जा रही है वहीं कुशल और वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर सीनियर फायर अफसर साजिद खान  के नेतृत्व में फायर फाइटर बनाने की पहल भी की जा रही है ताकि युवाओं को समाजसेवा के लिए पूर्ण रूप से निपुण बनाया जा सके। कैंप में मौजूद करीब 600 कैडेट्स के बीच साजिद खान न फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दी एवं एनसीसी के मूल्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कैंप मीडिया को-आर्डिनेटर जमीर आलम ने बताया कि इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना दवे (कमान अधिकारी) ने पीटीआई स्टाफ के साथ स्कूल कॉलेज से आए ऐएनओ एवं केयरटेकर के बीच कैडेट्स को ओपनिंग एड्रेस के अंतर्गत जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि  कैम्प के अंतिम दिन स्वच्छता अभियान के तहत हर कैडेट को यह सुनिक्षित करना अनिवार्य है कि उसके आस-पास स्वतच्छता पूर्ण रूप से की जा चुकी हो। 


खेलों को किया शामिल
कैंप में मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास के लिए खेलों को शामिल करते हुए खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी में भी कैडेट्स ने हाथ आजमाए जिसमें जिसमें 2-2 टीमों का चयन फाइनल के लिए किया गया। इसके अलावा सटीक निशानेबाजी के लिए जरूरी चुनिंदा कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया।


Post a Comment

0 Comments