रक्षा अब कर रही प्रदेश का प्रतिनिधित्व
भोपाल। रक्षा मीणा वह नाम है जिनका नाम हरसूद के महतपुर ब्लाक में डूब प्रभावित परिवारों की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में जबकि परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूटा हो, रक्षा ने सभी बाधाओं को पार कर न केवल हौंसलों से खुद को साबित किया बल्कि उस मकाम को हासिल किया जिसके लिए सभी सुविधाओं के बावजूद अच्छे-अच्छे नहीं पहुंच पाते। रक्षा मीणा का खेलों के प्रति यह जुनून ही था जो उसे अन्य से अलग करता है और यही कारण है कि उसने सभी परेशानियों से हटकर न केवल राष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए मप्र टीम में जगह बनाई वहीं अपने परिवार और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। रक्षा इस वक्त 17 से 23 नवंबर को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। किक बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव और रक्षा के कोच संदीप सैनी ने बताया कि सैनी स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल सिविल लाइन में संचालित की जाती है जिसके द्वारा छनेरा हरसूद में टैलेंट सर्च का आयोजन किया गया था, जहां महज 2 साल पहले संस्था को रक्षा मीणा मिलीं।
नहीं हारी हिम्मत
कोच ने बताया कि रक्षा मीणा अपने परिवार के साथ पूरे गांव के डूब प्रभावित क्षेत्र में आने से परेशान जरूर थीं लेकिन उन्होंने कभी अपने प्रशिक्षण से समझौता नहीं किया और रात दिन लगन से मेहनत कर अपने खेल में निखार लाने का प्रयास किया। जिसका परिणाम है कि जल्द रक्षा मीणा स्टेट और नेशनल लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लगी। अपनी मेहनत के बल पर ही रक्षा ने 65 वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिल्ली में जगह बनाई और दिल्ली में वे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हंै। इस अवसर पर सूरज दागोड़े, रक्षा मीणा के प्राचार्य सूरजकुंड स्कूल निंबोरकर, पंधाना विधायक राम दागोड़े, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन मालवीय, जिला खेल अधिकारी रीना चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी आशा कटियार, समाजसेवी कोशल मेहरा ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments