Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय केनो 1 से भोपाल में

 राष्ट्रीय केनो में जल से सोना निकालने छोटे तालाब में उतरेंगे खिलाड़ी




भोपाल। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ तथा मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल स्थित छोटे तालाब जल कीडा केन्द्र पर तीसरी रैकिंग राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट सीनियर, जूनियर महिला/पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-1 से 2 दिसम्बर 2019 तक लोवर लेक भोपाल में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर महिला/पुरूष वर्ग की 1000 एवं 500 पुरूष वर्ग एवं 500, 200 मीटर महिला वर्ग की स्पर्धाए आयोजित कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत वर्ष से लगभग 250 खिलाड़ी व 20 तकनीकि अधिकारी भाग ले रहे है। यह लगातार इस वर्ष की तीसरी रैकिंग प्रतियोगिता है, तीनो रैकिंग व विगत राष्ट्रीय प्रतियोगिता को मिलाकर जिस खिलाड़ी की रैकिंग टॉप में होगी उसका चयन आगामी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 2020-21 में आयोजित होने वाले वर्ड चैम्पियनशिपस, वर्ड कप, ऐशियन चैम्पियनशिपस, ओलंम्पिक क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा।



Post a Comment

0 Comments