Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडिया स्टार यंग अचीवर अवार्ड 2019

 



विष्णु कांत सहाय " इंडिया स्टार यंग अचीवर अवार्ड 2019" से सम्मानित ..


भोपाल।सेन्ट जोसफ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इदगाह हिल्स भोपाल के शारीरिक शिक्षक विष्णु कांत सहाय को गत दिवस "इंडिया स्टार यंग अचीवर अवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया यह अवार्ड उन्हें सीबीएसई खेलकूद के प्रोत्साहन गतिविधियों के अंतर्गत दिया गया है। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लिली ने सम्मानित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  उल्लेखनीय है कि विष्णु कांत सहाय भोपाल के सीबीएसई खेलकूद के पहले आयोजन सचिव है। उसके बाद से वे सीबीएसई खेलकूद मे लगातार सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।


इस अवसर  पर  विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा रवदीप सिंह मल्हारी शारीरिक शिक्षक सुनीता धर, जितेंद्र शुक्ला, अर्चना अस्थाना व समस्त शिक्षकों ने हर्ष जताया व बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments