Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग की मेजबानी करेगा मप्र 

भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी थाईलैंड में दिखाएंगे जौहर



 भोपाल। छठे राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग फेडरेशन कप की मेजबनी के लिए मप्र तैयार है। स्पर्धा डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल परिसर सिविल लाइन खण्डवा में आगामी वर्ष 2020 में 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। थाई बाक्सिंग भारतीय महासंघ द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा का आयोजन मप्र थाई बाक्सिंग संघ द्वारा किया जाएगा। प्रदेश थाई बाक्सिंग संघ के सचिव संदीप सैनी ने बताया कि उक्त स्पर्धा के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कराया जा रहा है। संदीप ने बताया कि उक्त स्पर्धा में संपूर्ण भारत की करीब 300 बालिका  वर्ग की और 400 से अधिक बालक वर्ग के खिलाडिय़ों के बीच अलग-अलग भारवर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाडिय़ोंं के रहने और खाने की अलग-अलग व्यवस्था प्रदेश थाई बाक्सिंग संघ द्वारा की जाएगी। सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय थाई बाक्सिंग स्पर्धा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।  



Post a Comment

0 Comments