Ticker

6/recent/ticker-posts

1 मिनिट में 140 पुश-अप्स लगाकर किसान के बेटे गनदास ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड


140 पुश-अप्स लगाकर किसान के बेटे गनदास ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड


साफ़ सिड्डीकी : भोपाल । राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गनदास पिता तारसिंग बर्डे ने 1 मिनिट में 140 नकल पुश-अप्स लगाकर कोलकाता के जगदीशराम बी मिडले द्वारा पूर्व में बनाये गये 113 नकल पुश-अप्स के ग्लोबल विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए एकेडमी के डायरेक्टर सेंसई सुमित चौधरी ब्लैक बेल्ट 4 डेन द्वारा पिछले 4 माह से गंदास को इसकी प्रतिदिन स्पेशल 2 से 3  घण्टे ट्रेनिग और डाइट दी गई। गनदास ने अपने बारे में बताया कि में आज जो कुछ भी हूं अपने गुरु की वजह से हूं । मैने 5 माह पहले कराते क्लासेस जॉइन की थी। मेरे गुरु ने हमेशा मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। अनीस शेख द्वारा पिछले माह में नेशनल रिकॉड बनाया गया। उसी से प्रेरणा लेके मेने मेहनत करना शुरू की गुरु ने वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की ठान ली और मुझे एक महीने में दुगनी मेहनत करा कर मेरा आज वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है। मैं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल, सेंधवा का विद्यार्थी हूं। मेने कराते क्लास में प्रवेश लिया किंतु फीस नही होने के कारण नही जाता था। लेकिन मेरे गुरु ने मेरी प्रतिभा देख कर मुझे हमेशा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का कहा। और मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जिससे मेने मेहनत करना शुरू किया और हमारे गुरु ने मुझे ही नही हर बच्चे के लिए साथ दिया और समय पडऩे पर आर्थिक सहायता भी की है। में आज जो कुछ भी हूं उन्हीं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हूं। सेंसई सुमित चौधरी ने बताया कि गनदास बहुत ही होनहार विद्यार्थी है। मैने गनदास की मेहनत और लगन देखकर ही नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया और गत दिनों राष्ट्रीय स्पर्धा में भी एकेडमी की ओर से नि:शुल्क स्पर्धा में प्रवेश दिलाया। इसमें भ्ज्ञी गनदास ने रजत पदक प्राप्त किया था। गनदास राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुका है। गनदास के विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर सेंधवा अनुविभागीय अधिकारी अंशु ज्वाला, विष्णु प्रसाद यादव, बसंती यादव नपा अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, सेंसई अशोक सेन, मधुकर चौधरी सीएमओ नप, स्वप्निल सोनी, सेंसई नीरज गोण्ड, आनंद मिश्रा, आकाश पंवार, राजेश्वरी चौधरी, अश्विनी राठौर, अनीस शेख, गोविंद बर्डे, मयूर कोली एवं गनदास का परिवार एवं समस्त नगरवासियों ने बधाई दी है।


Post a Comment

0 Comments