Ticker

6/recent/ticker-posts

अकादमी के खिलाड़ी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड


मप्र के बजरंगी ने वॉक रेस में बनाया नया रिकॉर्ड
भोपाल। पंजाब के संगरूर में अंडर-14 से 17 आयुवर्ग में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन के राष्ट्रीय स्पर्धा में मप्र के बजरंगी प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम करने में सफलता अर्जित कर ली है। बजरंगी ने 5000 मीं के वॉक रेस इवेंट में 20:42:71 मि. का समय निकालकर स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अंशुल धांैडियाल को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। अंशुल ने 21:22:79 मि. का समय निकालते हुए दूसरा स्थान और झारखण्ड के अमन कुमार ने 21:50:57 मि. का समय निकाला। इससे पहले यह रिकार्ड उत्तराखंड के पी सिंह बिस्ट के नाम था जिन्होंने वर्ष 2018 में 20:53:65 मि. का समय निकाला था। बजरंगी मप्र एथलेटिक्स अकादमी के एथलीट हैं और अकादमी के प्रशिक्षक एसके प्रसाद से प्रशिक्षण पा रहे हैं। अकादमी के खिलाड़ी की उपलब्धि पर खेल मंत्री जीतू पटवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक डॉ.एसएल थाउसेन ने बजरंगी और प्रशिक्षक को बधाई दी है। 


Post a Comment

0 Comments