12वीं इंदिरा गोयल ट्रॉफी क्रिकेट कल से
कार्पाेरेट और विभागीय 16 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले
भोपाल। राज्य स्तरीय तनमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सामाजिक संस्था कर्मवीर सेना द्वारा कल से बाबेऑली ग्राउंड शाहजहानाबाद, भोपाल में 12वीं इंदिरा गोयल तनमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के संरक्षण में होगा। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते हुए सचिव हीरालाल श्रीवास ने बताया कि प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति-जनजाति की सीनियर और जूनियर वर्ग की लगभग 16 टीमों के बीच मैच खेेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कारपोरेट और विभागीय टीमों के मैच खेले जाएंगे।
सचिव के अनुसार तनमन ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन विगत 12 वर्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करकमलों से किया था तब से आज तक यह टूर्नामेंट लगातार खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाडिय़ों के विशेष प्रोत्साहन स्वरूप किया जाता है। उक्त जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान देते हुए कर्मवीर सेना के अध्यक्ष आशीष श्रवण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि करोसिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Comments