मप्र की ब्लाइंड क्रिकेट टीम देगी हरियाणा को चुनौती
नागेश ट्रॉफी में मप्र की चुनौती नाक आउट दौर में 3 जनवरी से
टॉप 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे नागेश ट्रॉफी के मुकाबले
भोपाल। भारतीय क्रिकेट फॉर ब्लाइंड के अंतर्गत 7 नवंबर से 20 दिसंबर तक नागेश ट्रॉफी टी20 क्रिकेट के मुकाबलों में मप्र सहित पांच राज्यों में खेली गई राज्य ब्लाइंड क्रिकेट में मप्र की टीम अपने आगामी अभियान में नाक आउट मुकाबले में हरियाणा के सामने होगी। 3 जनवरी 2020 को मप्र की टीम नाक आउट मुकाबले में अपना पहला मैच फरीदाबाद में खेलेगी। खेले जाने वाले मैच से पूर्व मप्र के कप्तान और विश्वविजेता भारतीय टीम के सदस्य सोनू गोलकर ने बताया कि टीम के सामने अब चुनौती होगी कि वह आगामी मैचों में इसी प्रदर्शन को बरकरार रखे। उन्होंने बताया कि मप्र की टीम 1 जनवरी को फरीदाबाद के लिए रवाना होगी।
ग्रुप में टॉप रहकर बनाई जगह नाक आउट में जगह
मप्र की टीम ने नागेश ट्रॉफी के गु्रप सी में शामिल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा और गुजरात को हराकर नाक आउट मुकाबले में स्थान बनाया है। उधर अन्य ग्रुपों में टॉप टीमों में राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के बीच तथा कर्नाटक और केरल के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि नागेश ट्रॉफी के अंतर्गत मप्र सहित कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, हरियाणा और राजस्था में मुकाबले खेले जा रहे हैं।
0 Comments