राधारमण और सिस्टेक आर ने जीते प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले
भोपाल। 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहला मुकाबला शाशिब और राधारमण काॅलेज तथा दूसरा मुकाबला सिस्टेक-जी व सिस्टेक-आर के बीच हुआ। राधानमण और सिस्टेक आर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कराई।
टूर्नामेंट का पहला मैच राधारमण और शाशिब के बीच खेला गया जिसमें शाशिब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शाशिब की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकिट पर 59 रन बनाए। इसके जवाब में राधारमण की टीम ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 61 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस मैच में नो बाल व लेग बाय के रूप में राधारमण को 17 रन मिले। राधारमण के राहुल यादव को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 बालों में 10 रन बनाए तो वहीं गंेदबाजी में 3 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 2 विकिट प्राप्त करने में सफलता हासिल की।
दूसरा मुकाबला सिस्टेक-जी और सिस्टेक-आर के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक-आर ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक-जी ने 14 ओवरों में 9 विकिट पर 47 रन बनाए। सिस्टेक-आर ने यह लक्ष्य केवल 5.3 ओवरों में 3 विकिट पर 48 रन बनाकर आसानी से हासिल कर जीत हासिल कर ली। सिस्टेक-आर के भावेश को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने नाटआउट रहते हुए 10 बालों में 1 चैका व 1 छक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 15 रन बनाए तो वहीं 3 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकिट हासिल करने में सफलता हासिल की।
0 Comments