Ticker

6/recent/ticker-posts

कुटीर एवं ग्रामोधोग मंत्री हर्ष यादव की पत्रकारवार्ता..

सपनो का को साकार करने का संकल्प : यादव


सरकार का एक साल होने पर हर्ष यादव ने पेश किया अपने विभाग का ब्यौरा..


भोपाल।मेरे पास जो विभाग है वो किसानों बेरोजगार से जुड़ा हुआ विभाग है। पिछले पंद्रह सालो में शिल्पकार ओर कालाकार परेशान रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ का सपना है कि हमारे विभाग में भी शुद्ध सूर्य ऊर्जा मिले। मप्र देश का अग्रणीय राज्य बनाने का रहा है। महात्मा गांधी के सपनो का संपनो को साकार करने का संकल्प है।कुटरी उधोग में  खादी भी आता है उसको लेकर भी काम किया जा रहा है।सोलर ऊर्जा के नाम से  राजधानी जानी जाती है लेकिन अब मप्र भी सोलर ऊर्जा में अग्रणी हो गया है।मुख्यमंत्री कमलनाथ की मान्यता है कि 2030 तक बिजली उत्पादन की हमारी 40 फीसदी स्थापित क्षमता ऊर्जा स्वछ स्त्रोतों पर हो इसपर काम किया जा रहा है
पिछले एक साल में प्रदेश में ग्रिड कनेक्टर मेगावाट की सौर परियोजना ओर 25 मेगावाट क्षमता की बायोगैस परियोजना स्थापित की है।


आगरा शाजापुर नीमच जिलो में 1500 मेगावाट के सोलर परियोजनाए लगाने का निर्णय लिया गया है जिसकी भूमि आवंटित की जा चुकी है।विश्व की सबसे बड़ी स्तर की 750 मेगावाट की रीवा परियोजना का पूर्णता का दो तिहाई कार्य पिछले एक वर्ष में किया गया है।740 मेगावाट का काम पूरा हो गया है दिसम्बर माह मर 750 मेगावाट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 
प्रतिदिन 99 मेगावाट बिजली रीवा से दिल्ली मेट्रो की दी जा रही  है। शेष बिजली प्रदेश को 2.97 प्रति यूनिट दी जा रही है पिछले 1 साल में 291 शा.महाविद्यालय के भवनों में 126 इंजीरिग कालेज,13 मेडिकल कॉलेजों पुलिस विभाग के 107 भवनों में 43 मेगावाट क्षमता के सौलर रूफ टॉप परियोजना स्थापित की है। 


Post a Comment

0 Comments