राष्ट्रीय हैंडबॉल में 28 राज्यों के शालेय खिलाडिय़ों के बीच होगा घमासान
शिवपुरी। 65वीं राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी जिले में 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के बालक-बालिका वर्ग के 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के बालक-बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में खिलाड़ी और ऑफीशियल सहित लगभग 1000 लोगों का दल जिले में शिरकत करेगा। दल के रुकने एवं खानपान तथा आने जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिसमें विभिन्न स्कूलों का सहयोग लिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयसोजन हैप्पीडेज स्कूल में होगा। प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, एसडीएम तथा खेल अधिकारी एके धौलपुरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सभी स्कूलों से आए प्रतिनिधियों से कहा कि सभी स्कूल इसमें सहयोग करें।
0 Comments