Ticker

6/recent/ticker-posts

आरक्षण के विरोध में बंद का मिला जुला असर


बंद का मिलाजुला असर


भोपाल। समानता मोर्चा एवं सपाक्स पार्टी दवारा जातिगत आरक्षण के विरोध में और केंद्र सरकार के निर्णय, महिलाओं की सुरक्षा एवं निर्भया के गुनहगारों को सार्वजनिक फाँसी देने की माग और इस प्रकार के सभी मामलों में कार्यवाही कर एक माह के भीतर निर्णय करने जैसे मामलों को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया था। मध्यप्रदेश में इसका मिला जुला असर रहा। मंदसौर रीवा सीधी शहडोल सिंगरौली सतना मंडला छतरपुर टीकमगढ़ खरगान में दोपहर पश्चात तक अधिकांश दकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. परंत छोटे नगरीय इलाक़ों में इसका असर कम हआ। आरक्षण विरोधी संगठनों एवं राजनीतिक दलों में मुख्य तौर पर सपाक्स पार्टी ही सक्रिय रही। भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों तथा कायकर्ता प्रातः से ही टोली के रूप में नए भोपाल में भमण करते रहे। पराना भोपाल और बैरागढ़ पूरी तरह बंद था। नए भोपाल में दोपहर बाद तक व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की फूलो की दुकान बंद करने को लेकर विठ्ठल मार्किट में कार्यकर्ताओं एव फूल दुकान के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी, परन्तु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को क़ाबू में कर लिया  सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल त्रिवेदी तथा कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. वीणा घाणेकर ने शांतिपूर्ण बंद के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण बंद के लिए धन्यवाद दिया।


Post a Comment

0 Comments