राज्य स्तरीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल। मध्य प्रदेश कयाकिंग एवम केनोइंग संघ के बोट क्लब पर राज्य स्तरीय केनो स्प्रिंट जूनियर बालक बालिका वर्ग के प्रथम दिन 500 मीटर बालक बालिका की रेसस संपन्न कराई गई । प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की कुल 10 जिलों तथा दो यूनिट के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिलों में भोपाल जिला, जबलपुर, रीवा, सागर, खरगोन, इंदौर,रतलाम,उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, दतिया, भिंड, व मध्य प्रदेश खेल अकादमी वाटर स्पोर्ट्स व भोपाल साईं के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी अपनी भागीदारी की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बलवीर सिंह कुशवाहा पूर्व महासचिव भारतीय भारतीय कयाकिंग संघ, महेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष मध्यप्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, सी,एस धाकड़ मध्य प्रदेश क्याकिंग केनोइंग संघ के कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर देवेंद्र गुप्ता खेल युवा कल्याण थे। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के प्रशिक्षक विनोद मिश्रा, पी.के बरोई, नाजिश मंसूरी के नेतृत्व में इन सभी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया यह पहली बार है कि मध्य प्रदेश कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के बैनर तले जूनियर बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता पृथक से आयोजित की जा रही है।इन पृथक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगामी आयोजित होने वाले कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु इन खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा। प्रतियोगिता उपरांत इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा वह मध्य प्रदेश की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी ।
0 Comments