Ticker

6/recent/ticker-posts

अमीषा काले का खेलो इंडिया में हुआ चयन 

तिनका सामाजिक की जुडो खिलाड़ी अमीषा काले का खेलो इंडिया में हुआ चयन 



भोपाल।जूडो नेशनल प्रतियोगिता लखनऊ में अमीषा ने जीता कांस्य पदक। शहर में हुआ पांच दिवसीय जूडो नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन ,जिसमें +78 किलोग्राम वजन भार में तिनका सामाजिक संस्था की अमीषा  पिता रूप कुमार काले ने    तमिलनाडु को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। टिमरनी महाविद्यालय जुडो प्रशिक्षका भावना चौबे ने बताया कि अमीषा भोपाल मध्य प्रदेश की टीम से खेल रही है तथा अमीषा टिमरनी शासकीय महाविद्यालय की छात्रा है। इस अवसर पर पुलिस विभाग से किसन उइके भोपाल अकैडमी के कोच  अमित बिग तथा अमीषा की टिमरनी कराटे कोच रितेश तिवारी  मना मंडलेकर अनीश काहार अनिल मल्हारे निशा रामकुचे नीलम रॉय मनीष भैसारे मोना खरे दिव्या विले ने खिलाड़ी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।


Post a Comment

0 Comments