Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब को श्रधांजलि


*बाबा साहब के 63 वें परिनिर्वाण दिवस पर सर्वधर्म ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि*  



भोपाल। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 63 वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं एवं समाज सेवियों दुवारा आज बोर्ड ऑफिस चौराहा पर बोधिसत्व डॉ बाबासाहब अंबेडकरजी के 63वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर *बुद्ध वंदना एवं सर्वधर्म श्रद्धांजलि* का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु की गरिमामयी उपस्थित रही जिसमे प्रमुख रूप से ईसाई धर्म से फादर मारिया स्टीफन, मुस्लिम धर्म से हाजी मोहम्मद इमरान हारून जमीअत उलमा मध्यप्रदेश, बोहरा जमात से शेख़ मूर्तज़ा अली जी, सिख समाज से ज्ञानी दिलप सिंह, पंडित, बोद्ध धर्म से शाक्य पुत्र भंते सागर एवं मा.पी सी शर्मा, मंञी मप्र शासन, विशेष रूप से उपस्थित रहे।एवं बड़ी संख्या में उपस्थित  लोगो ने बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की इस मौके पर सभी धर्म गुरुओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ये बाबा साहब का सविंधान ही है जिसने हम सबको एक दूसरे से जोड़े रखा है बाबा साहब के संविधान ने सभी धर्मों औऱ समाज के लोगो को बराबरी हक़ दिया है और आज उसी हक़ से हम सब मिल जुलकर बाबा साहब को सर्व धर्म की और से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं  कार्यक्रम का आयोजन भंते शाक्यपुत्र सागर जी दुवारा किआ गया। 


Post a Comment

0 Comments