15वां राधारमण नोडल क्रिकेट
एलएनसीटी ने 7 विकिट से जीता मुकाबला
भोपाल। राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज जहां एलएनसीटी ने आईईएस को 7 विकिट से हराया तो वहीं तो वही मित्तल काॅलेज की टीम के न आने से शाशिब काॅलेज को वाॅकओवर मिल गया। आज के मुकाबले के पूर्व राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. जे एल राणा एवं डायरेक्टर अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
आईईएस और एलएनसीटी के बीच हुए मुकाबले में आईईएस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेाजी करते हुए 15 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 96 रन बनाए। इसमें दीपक सिंह ने 38 बालों में 4 चौके के साथ 32 रन बनाए तो सिद्धांत आनंद ने भी 30 रन का योगदान दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एलएनसीटी की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 विकिट के नुकसान पर 11.5 ओवरों में 97 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में एलएनसीटी के सात्विक ने 137.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 बालों पर 6 चौके की सहायता से सबसे तेज 33 रन बनाए। इस मैच की खासियत यह रही कि दोनों ही टीमों की ओर से की गई बाॅलिंग लचर रही और लेग बाय और वाइड बाॅल के रूप में 27-27 रन एक्स्ट्रा मिले।
एलएनसीटी की ओर से पुष्पेन्द्र सिंह, प्रियरंजन और कपिल ने क्रमश 2-2-1 विकिट लिए। इनमें पुष्पेन्द्र सिंह सबसे किफायती साबित हुए उन्होंने मात्र 1.33 रन प्रति ओवर 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकिट हासिल किए।
एलएनसीटी के प्रियरंजन कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।
0 Comments