Ticker

6/recent/ticker-posts

भोपाल के स्केटर्स का कमाल

कैम्पियन के 6 स्केटर्स खेलेंगे नेशनल रोलर स्केटिंग में



भोपाल/ भोपाल के छह रोलर स्केटर्स का अंडर 8 से लेकर अंडर 16 बालक एवं बालिका चयन 57वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए विभिन्न आयु वर्गों में काडस व इनलाईन कैटेगरी किया गया हैं। यह सभी स्केटर्स छात्र एवं छात्रा 15 से स्कूल व मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे23 दिसम्बर को विशाखापटटनम् आन्ध्रप्रदेश में खिलाडी कोच संजय मिश्रा के मागदर्शन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का रिंक में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं। प्राचार्य प्रतिनिधित्व करेंगे। इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता में भाग डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य अमृत लेने के लिए यह सभी छात्र 14 दिसम्बर को टोप्पो एस.जे. व शारीरिक शिक्षा विभाग के विशाखापट्टनम् के लिए रवाना होंगें। चयनित स्केटर्स की जोंसी कोशी सर ने कोच संजय मिश्रा व सभी सूची में तेगबीर सिंह कक्षा सातवीं, मो. अनस बक्ष कक्षा नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्कूल आठवीं, रिशिका चावड़ा कक्षा दूसरी, माज़ अथर कक्षा प्रतिनिधित्व करने पर शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments