छठवीं राज्य स्तरीय ओपन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन कप स्पर्धा
प्रदेश के 320 खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की चुनौती आज से
भोपाल। छठवीं राज्य स्तरीय ओपन थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किया जा रहा है। जहां पूरे मध्यप्रदेश की 320 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खंडवा से भी 13 सदस्य दल खंडवा का प्रतिनिधित्व करेगा। मध्य प्रदेश जनरल सेक्रेट्री संदीप सैनी ने बताया कि खंडवा से हर्षित सोनी एवं खुशी सोनी कोच के रूप में खंडवा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं प्रियांशु जायसवाल, अंजलि गोहर, मेघा सैनी, निधि भलराय निर्णायक रैफरी के रूप में प्रतियोगिता को संपन्न करवाएंगे। इसी के साथ मध्य प्रदेश थाई बॉक्सिंग की प्रचारक आराधना सोलंकी (ब्रांड एंबेसडर) भी कार्यक्रम की उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर कौशल मेहरा, कुंदन मालवीय, राम दांगोड़े ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
0 Comments