Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय कराते की अंतर जिला स्कूली प्रतियोगिता

जिला कराते में 300 से अधिक खिलाड़ी दिखा रहे हुनर



भोपाल। जिला कराते संघ के तत्वावधान में आज से दो दिवसीय कराते की अंतर जिला स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन तुलसी नगर के नर्मदा भवन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य के जनसंपर्क एवं विधिक कार्य कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने करते हुए खिलाडिय़ोंं की हौसला अफजाई की। जानकारी देते हुए सचिव जमाल अब्दुल नासिर ने बताया कि यह प्रतियोगिता में एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूलों के छात्र भाग ले रहे हैं। स्पर्धा में आज बालिका एवं कल बालकों की विभिन्न आयु एवं वजन वर्गों के अंतर्गत काता एवं कुमिते के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। 



Post a Comment

0 Comments