Ticker

6/recent/ticker-posts

रन भोपाल में दौड़े युवाओं के साथ मंत्री और विधायक

मानवता की सेवा के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ा भोपाल 



भोपाल। रन भोपाल में शामिल होने के लिए आज अल सुबह ही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। आई विल चेंज यू के थीम पर आयोजित यह दौड़ युवाओं को पब्लिक सपोर्ट और आर्गन डोनेट कर मानवता की सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कराई जाती है। दिसंबर के प्रथम रविवार को आयोजित रन भोपाल रन 2019 के संस्करण में आज हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। 5, 11 किमी और मैराथन रन की शुरुआत लालपरेड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से हुई जहां पर बने स्टेज पर मंत्री मप्र शासन पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, स्पोट्र्स प्रमोटर अरुणेश्वर सिंहदेव, इंदौर कलेक्टर निशांत बरवड़े ने फ्लैग दिखाकर रन की शुरुआत की। 
दौड़े मंत्री और विधायक  



रन भोपाल रन के प्रति दीवानगी को देखते हुए उनकी हौसला अफजाई के लिए मंत्री मप्र शासन, पीसी शर्मा और आरिफ मसूद ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस बीच उन्होंने कहा कि यह आयोजन जहां स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देता है वहीं बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं की मौजूदगी बताती है कि लोगों में जागरूकता का संदेश तेजी से पहुंच रहा है। यहां मौजूद सभी युवाओ के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए दिया जाने वाला संदेश पूरी तरह सफल रहा है। रन भोपाल रन के लिए निर्धारित मार्ग से गुजरकर प्रतिभागियों ने टीटी नगर स्टेडियम में पहुंचकर दौड़ पूरी की। 


Post a Comment

0 Comments